दातागंज में कई वरिष्ठ नागरिकों को मिला सम्मान: अधिक उम्र के मतदाताओं को किया गया सम्मानित

Oct 1, 2023 - 18:17
 0
दातागंज में कई वरिष्ठ नागरिकों को मिला सम्मान: अधिक उम्र के मतदाताओं को किया गया सम्मानित

बदायूँ (उत्तरप्रदेश/अभिषेक वर्मा) - जनपद के तहसील दातागंज के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिन रविवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कई वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान मिला है,अधिक उम्र के मतदाताओं को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया है। उनके दीर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना की गई। हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वार्ता करने पर उपजिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हमारे लोकतंत्र की युवा पीढ़ी/युवा मतदाताओं के लिए एक उदाहरण होने और समग्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए ज्यादा आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया है उनका आशीर्वाद लेते हुए, माल्यार्पण कर आज रविवार कों जूनियर हाई स्कूल दातागंज पर सम्मानित किया गया है। दातागंज तहसीलदार शिव कुमार शर्मा ने समाज और परिवार को आगे बढ़ाने में बुजुर्गों की भूमिका पर प्रकाश डालाते हुए कहा कि जिस घर और समाज में बुजुर्गों का सानिध्य होता है वहां हमेशा खुशहाली होती है। उन्होंने लोगों से बुजुर्गों को पूरा सम्मान देने, उनकी बेहतर देखभाल करने पर जोर दिया, और कहा बुजुर्ग परिवार के लिए एक पेड़ की जड़ की तरह होता है।तहसील दातागंज के नायव तहसीलदार आनंद भूषण ने कहा कि  बुजुर्ग हमारे समाज के अहम हिस्सा है। इनसे हमको मार्गदर्शन प्राप्त होता है। इस कार्यक्रम से उनमें जीवन के प्रति अनुराग बढ़ेगा। बुजुर्गों को अपने प्रति संवेदनशीलता और सहानुभूति,सम्मान की जरूरत होती है। इससे उनका जीवन सरल हो जाता है। निश्चित रूप से इस कार्यक्रम से उनमें आत्म बढ़ती उम्र के प्रति सम्मान का भाव जागृत होगा। तहसील दातागंज में किसी भी बुजुर्ग व्यक्ति का कार्य जो भी हो बुजुर्ग को किसी तरह की परेशानी न होने दी जाएगी उनका पूरा सम्मान किया जाएगा , हम और हमारे दातागंज तहसीलदार साहब शिव कुमार शर्मा जी के निर्देशन में किसी बुजुर्ग का कार्य नहीं रुकेगा, अगर कोई व्यक्ति को कोई भी कैसी भी परेशानी हो, तो वह फोन पर अवगत करा सकता है उसकी समस्या का निस्तारण तत्काल किया जाएगा,तहसील परिसर की टीम बुजुर्ग के घर तक जाएगी, ऐसा दातागंज तहसीलदार साहब शिव कुमार शर्मा जी का निर्देश है। सम्मानित होने वाले बुजुर्ग जनों के परिजन शामिल रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................