राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने बांधा दिव्यांगों के रक्षासूत्र: बांटे उपकरण दिया रक्षा और सेवा का वचन
जहाजपुर (आज़ाद नेब) गांधी मैदान में आयोजित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के दिव्यांग सहायक अंग उपकरण वितरण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आएं बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर ने निशक्तजनों को रक्षा सूत्र बांधकर विश्वास दिलाया कि आपका भाई आपके साथ खड़ा है और हमेशा रहेगा।आयोजित कार्यक्रम में आएं निशक्तजनों को मंत्री गुर्जर ने 21 व्हील चेयर, 233 ट्राइसाइकिल,14 श्रवण यंत्र, 300 बैशाखियों का वितरण किया गया
साथ ही वादा किया कि डीएमएफटी फंड के माध्यम से आने वाले समय में भीलवाड़ा और शाहपुरा ज़िले के लोगों को 1000 स्कूटियों का वितरण करवाया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री गुर्जर ने सहजता दिखाते हुए पांडाल में बैठे दिव्यांगों के पास जाकर रक्षा सूत्र बांधा और सौ सौ रुपये के लिफाफे देते हुए रक्षा और सेवा का वचन दिया। इस दौरान उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, तहसीलदार राजीव बड़गुर्जर, थानाधिकारी राजू लाल पलासिया, कांग्रेस नेता मुकेश जाट, सरपंच देवराज गुर्जर, पार्षद अनिल उपाध्याय सहित कर्मचारी व लोग मौजूद थे।