महेंद्रगढ़ में मनाई गई लाल बहादुर शास्त्री व गांधी जयंती
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) महेंद्रगढ़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में देश को सत्य, अहिंसा एवं स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का आयोजन किया गया।
संस्था के उपाचार्य पीयूष चंदेल ने विद्यार्थियो को अपने जीवन में शास्त्री जी एवम गांधी जी के विचारों, आदर्शो एवम मूल्यों को अपनाने हेतु प्रेरित करते हुए बताया कि गांधी जयंती एवम शास्त्री जयंती पर विद्यालय में निबंध एवम पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 12 के छात्र रणजीत एवम पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 12 के छात्र सुरेश सुथार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के शिक्षक सुरेश चंद्र बुलीवाल ने बताया कि नवाचार संस्थान के तत्वाधान में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम में सांवरमल जोशी एवं हंसा कंवर राणावत ने लोकगीतों की प्रस्तुति दी। नवाचार संस्थान की लीना पारीक ने बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की l इस मौके पर बागोर के विष्णु विवेक शर्मा ने इन महापुरुषो के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो को अपने जीवन मे आत्मसात् करने हेतु प्रेरित किया lइस अवसर पर व्याख्याता मुकेश सिंह बड़वा,रवि कुमार शर्मा, रेणु सुरेला,गोपाल लाल जीनगर,मुकेश चंद्र जोशी, प्रहलाद राय दोनी,मंजू बूलीवाल,जयप्रकाश टेलर, मधुबाला राठी, मंजु नैनावती, हेमेंद्र सिंह चारण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता कैलाश चंद्र जोशी ने किया।