जन संकल्प यात्रा में पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने सीएम की जनकल्याणकारी याेजनाओकी दी जानकारी, यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
30 वाहनाें में सैकड़ाें कार्यकर्ताअाें के साथ 25 गांवाें में गली-माैहल्लाें से हाेकर िनकाली गई यात्रा
सुमेरपुर (बरकत खान) मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं काे जन-जन तक पहुंचाने पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में निकाली जा रहीं जन सेवा संकल्प यात्रा साेमवार काे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवाें में हाेकर गुजरी। जहां पूर्व प्रधान मेवाड़ा समेत कार्यकर्ताअाें ने अामजन काे सीएम गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाअाें वाला पंफ्लेट वितरित कर अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। यात्रा काे गांव-गांव ढाणी-ढाणी समर्थन मिल रहा है। अामजन द्वारा यात्रा का जगह-जगह ढाेल-ढमाकाें व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। गाैरतलब है कि अागामी विधानसभा चुनावाें काे देखते हुए विधानसभा क्षेत्र मेें कांग्रेस काे मजबूत करने एवं मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का सुमेरपुर क्षेत्र में गांव-गांव, शहर-शहर जाकर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जानकारी देकर लाभ लेने प्रेरित करने पूर्व प्रधान मेवाड़ा द्वारा विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में 26 सितंबर से लेकर 6 अक्टुबर तक जन सेवा संकल्प यात्रा निकाली जा रहीं है। .
25 गांवाें से यात्रा िनकाली, जनकल्याणकारी याेजनाअाें के पंफ्लेट बांटे
पूर्व प्रधान मेवाड़ा के नेतृत्व में 30 वाहनाें व सैकड़ाें लाेगाें के साथ सवेरे साढे 8 बजे शुरू हुई जाे निंबाड़ा, भांगेसर, भालेलाव, भाेंबलाई, खेतावास, सांपा, साेवाढिया, इंद्रानगर, बाेमादड़ा, निंबला खेड़ा, पडासला कला, पडासला खुर्द, बाणियावास, अाकडावास, लांबिया, अाकडावास पुराेहित, साकडावास, खेरवा, वडेरवास, रामपुरा, रावलावास, सदावास, भालेवाव, उत्तवन व अाकेली गांव में िनकाली गई। खेरवा में ग्रामीणाें ने ढाेल-ढमाकाें के साथ पूर्व प्रधान मेवाड़ा का स्वागत किया। भांबाेलाई, खेतावास, भांगेसर, हेमावास सहित अन्य जगहाें पर भी जगह-जगह पूर्व प्रधान का स्वागत किया गया। इस दाैरान पूर्व प्रधान ने गली-गली घुमकर ग्रामीणाें काे जनकल्याणकारी याेजनाअाें की जानकारी देते हुए याेजनाअाें से संबंधित पंफ्लेट वितिरत किए गए। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में कांग्रेस काे मजबूती प्रदान करने जन सेवा संकल्प यात्रा िनकाली जा रहीं है। यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाअाें काे अंितम छाेर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाकर लाभांवित करवाया जाएगा। यात्रा में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्यजन ने भाग लिया।
महात्मा गांधी काे किया नमन, स्वच्छता रखने का संकल्प दिलाया
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर यात्रा शुरू हाेने से पूर्व पाली में सुरजपाेल के पास मुख्य मार्ग पर स्थित सर्कल पर पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दाैरान उन्हाेंने कार्यकर्ताअाें व लाेगाें काे गांधी के स्वच्छता के अभियान के बारे में बताते हुए अपने अास-पास स्वच्छता रखने व अाेराे काे भी प्रेरित करने का संकल्प िदलाया।