हजरत इस्माइल सा वली सालाना उर्स आगाज: रात्रि को मिलाद शरीफ का कार्यक्रम आयोजित
तखतगढ़ (बरकत खान) कस्बे में हजरत इस्माइल सा वली दरगाह सालाना उर्स का आगाज शनिवार शाम को चादर जूसूस के साथ हुआ। वहीं रात्रि को मिलाद शरीफ का कार्यक्रम आयोजित किया, दिनभर जायरीनों ने बाबा के आस्ताने का अकीदत के फुल पेश करने वालों की भीड़ लगी रही। हजरत इस्माइल सा वली दरगाह मुस्लिम कमेटी सदर दिन मोहम्मद सिलावट , कि पिछले चार साल के चलते उर्स का आयोजन सादगी पूर्ण तरीके से किया गया। लेकिन इस बार हजरत इस्माइल सा वली का उर्स शान शोकत के साथ मनाया जा रहा है , चादर जुलूस के साथ उर्स का आगाज हुआ। उर्स को लेकर शनिवार रात्रि को मौलाना दानिश रजा पाली ने अल्लाह के वलियों की शान में तकरीर पेश की , उन्होंने कहा कि वलियों ने हमेशा मुल्क में अमन चैन की दुआ की है और सबको एक साथ लेकर चलने तथा भाईचारे के साथ रहने की बात कही ,नात ख्वाह मौलाना शकूर साहब , ने हुजूर की शान में नाते गुनगुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।वही मिलाद शरीफ में मौलाना अब्दुल गफूर साहब , उमर साहब , उवैस रजा साहब, तखतगढ़ , मौलाना हसन अकबरी , मौलाना सोहील साहब ने भी तकरीर पेश की । उर्स को लेकर दरगाह परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। वहीं शनिवार दिन जायरीनों की ने हजरत इस्माइल सा वली के आस्ताने पर अकीदत के फूल पेश कर दुआ की।, दरगाह इंतजामिया कमेटी की ओर से उर्स को लेकर जायरीनों के लिए माकूल व्यवस्था की गई है। मुस्लिम कमेटी मेंबर सदर दिन मोहम्मद सिलावट , रमजान खा मोइला , याकुब खा पठान , नियाज़ मोहम्मद पठान , रमजान रंगरेज , हबास खा , सदीक खा , कालू खां सिपाही , सलीम खां नियाघर , हाजी खा पठान , महबूब खा खरादी , खुर्शीद कुरैशी , हाजी पप्पू खां सिपाही , अन्य गण मौजूद रहे