खिवाहेड़ी गांव में जमीन विवाद में भाई की हत्या: पुलिस ने आरोपी भाई को किया गिरफ्तार
बानसूर के बासदयाल के गांव खिवाहेडी में जमीन और पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में अपने ही भाई की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी भाई की गिरफ्तार किया है।बासदयाल थाना प्रभारी पुखराज मीणा ने बताया कि 22 सितंबर को रसनाली के खिवाहेड़ी में जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें कैलाश गुर्जर(40) पुत्र ग्यारसी लाल गुर्जर की सिर में गंभीर चोट लगने से जयपुर में ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले को पुलिस ने हंसराज गुर्जर (51)पुत्र ग्यारसी राम निवासी खिवाहेड़ी को शनिवार के देर शाम गिरफ्तार किया है।
यह था मामला :- कैलाश के भतीजे धोलाराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 सितंबर को मेरे चाचा हंसराज पुत्र ग्यारसी राम, और उनके बेटे पूर्ण, प्रशांत, पालाराम सहित उनकी महिलाएं सभी एक राय होकर अपने हाथो में लाठी- डंडे और लोहे के पाइप लेकर घर में घुसकर मेरे पिता लीलाराम के साथ मारपीट करने लग गए। लोहे के पाइप से हंसराज ने मेरे पिता लीलाराम को बेरहमी से पीटा गया। इस दौरान मेरे पिता के चिल्लाने पर मेरे चाचा कैलाश और उनके बेटे मुनेश , मुकेश और अनीता मेरे पिताजी को बचाने आए तो इन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। हंसराज और प्रशांत ने मेरे चाचा कैलाश पर लोहे के पाइपों से वार कर लहूलुहान कर दिया। जिससे उसके सिर और मुंह पर गंभीर चोट आने पर उसे कोटपुतली अस्पताल लेकर गए वहां डॉक्टरो ने जयपुर रैफर कर दिया। जहा उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।