जूसरी में मनाया गया नेमिनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक दिवस एवं सामुहिक क्षमा वाणी पर्व
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना उपखंड के निकटवर्ती ग्राम जूसरी स्थित श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर में नेमिनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक दिवस एवं सामुहिक क्षमा वाणी पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नेमिनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक दिवस मनाया गया एवं सामुहिक क्षमावाणी विशेष पुजन कर श्रीजी का अभिषेक का सौभाग्य सुनील कुमार, सुमित कुमार ढीलवारी, शांति धारा करने का कमल कुमार, विमल कुमार, सुनील कुमार, नितेश, योगेश, राहुल, रोहित, विभोर पहाड़ियां, श्रीजी की माल सौभाग्य महेंद्र कुमार, कमल कुमार रारा, श्रीजी के चंवर ढुलाने का सौभाग्य कमल कुमार, नितेश कुमार, योगेश पहाड़ियां परिवार एवं कमल कुमार, अनिल कुमार, शाह बजाज, श्रीजी की आरति करने का सौभाग्य नवीन कुमार, मनीष कुमार शाह बजाज ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश डोसी ने किया। इस अवसर पर कमल पहाड़ियां, सुनील पहाड़ियां, सुनील ढीलवारी, विजय पहाड़ियां, हितेश बड़जात्या, पवन कठेरिया, ज्ञान चंद लुहाड़िया, सतीश ढीलवारी, नवीन पाण्डया, सुनील गंगवाल, विमल जैन, अनिल महेतिया, सुशील बज, अतिशय पहाड़ियां, धीर पहाड़ियां, अमन, सिद्धार्थ, निवेश, मैना देवी, सरिता पहाड़ियां, मनीषा डोसी, खुशबू बड़जात्या, मंजु बड़जात्या, प्रेम लता गंगवाल, खुशबू अजमेरा, ऊषा सेठी, निधि पहाड़िया, अंजू पाण्डया, किरण पहाड़ियां, प्रेम पहाड़ियां, शालीन पहाड़ियां, ऊषा महेतिया, हिमांशी महेतिया, रेखा पाण्डया, मधु जयसवाल, आरती साहुला सहित अन्य धर्मावलंबी मौजूद थे।