पीड़ितों की सेवा ईश्वर की सेवा मानकर करे अपना घर की सेवाएं सराहनी प्रेरणादायक - एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर
अपना घर सेवा समिति महुआ द्वारा वृद्ध जन सम्मान एवं स्वच्छता पखवाड़ा समारोह आयोजित
महुआ 3 अक्टूबर पीड़ित सेवा ईश्वर सेवा के उद्देश को लेकर कार्यरत अपना घर सेवा समिति महुआ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एवं स्वच्छता पखवाड़ा पर 75 वर्ष से अधिक उम्र के 31 वृद्धजन का माला साफा दुपट्टा व शाल भेंट कर उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए सम्मान समारोह श्री कृष्ण गोपाल गौशाला के समीप अग्रवाल धर्मशाला महुआ में आयोजित किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महुआ उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने कहा की वृद्धजन हमारी अमूल्य निधि है जिन्हें आदर और सम्मान के साथ हमेशा हमारी पूंजी के रूप में जीवन में उनसे प्रेरणा उनके अनुभव लेकर अपना जीवन सफल बनाना है उन्होंने निर्वाचन विभाग द्वारा सीनियर सिटीजन को घर बैठे मतदान करने की सुविधा के बारे में बताते हुए सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान करने की अपील करते हुए शपथ दिलाई उन्होंने अपना घर सेवा समिति महुआ द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मैं भी अपने आप को सदस्य के रूप में आज से ही जुड़कर अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं
अपना घर सेवा समिति महुआ के मीडिया प्रभारी को पुत्र अवधेश अवस्थी ने कहा कि अपना घर सेवा समिति महुआ द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए अपना घर जहां आश्रहीन असहाय पीड़ित प्रभु जनों की बीमारी उम्र स्वभाव क्षेत्र भाषा शारीरिक एवं मानसिक स्तर के आधार पर 57 से अधिक अपना घर आश्रमों आवासीय ग्रह तथा गौशाला एवं जीव सेवा गृह वर्तमान में संचालित किए जा रहे हैं पीड़ितों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है मनुष्य अपने प्रभु परमात्मा पर विश्वास रखकर कार्य करता है तो ईश्वर की कृपा से अवश्य ही सफलता मिलती है अपना घर आश्रम में जरूरतो के लिए प्रतिदिन ठाकुर जी के नाम चिट्ठी लिखी जाती है उसे पूरा करने के लिए ठाकुर जी विभिन्न मानव स्वरूप में आते हैं और उसकी पूर्ति करते हैं और यह सिलसिला निर्वाह रूप से संस्था की स्थापना से लेकर आज तक जारी है उन्होंने उपस्थित आमजन से विनती करते हुए कहा कि अगर कहीं कोई प्रभु स्वरूप असहाय लावारिस बीमार स्थिति में तड़प रहे हैं पता नहीं बता पा रहे हैं तो कृपया आप उनकी मदद कर अपना घर सेवा समिति महुआ के मोबाइल नंबर 9829940415 नंबर पर या निकटतम अपना घर सेवा समिति फोन कर अपना घर पहुंचाने का सहयोग करें
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष महुआ तहसीलदार हरकेश मीणा ने अपना घर सेवा समिति महुआ द्वारा लावारिस पीड़ित लोगों की निस्वार्थ सेवा के साथ सामाजिक सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस समिति से सदस्य पदाधिकारी सौभाग्यशाली है जिन्हें भगवान की कृपा से सेवा का अवसर मिल रहा है
अपना घर सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष मंच संचालक अशोक जैन अवधेश अवस्थी ने 31 वृद्धजनों सहित सभी अतिथियों का समिति के पदाधिकारी सदस्यों द्वारा स्वागत सम्मान के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महुआ थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने अपना घर सेवा समिति द्वारा पीड़ित मानव की सेवाओं के साथ जनहित के कार्यों की सराहना करते हुए प्रशासन द्वारा अपना घर सेवा समिति महुआ को सभी प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया
मंच संचालन अशोक जैन गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए सभी को दुनिया की अपनी श्रेणी की विशालतम सेवा स्थली पीडि़त मानव सेवा का पावन तीर्थ अपना घर आश्रम से जुड़ने का आवाहन किया
इस अवसर पर अतिरिक्त विकास अधिकारी जगराम मीणा रोहिताश शर्मा कुलदीप गुर्जर अपना घर सेवा समिति महुआ के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि सिंह मीणा अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल संरक्षक वेद प्रकाश गोयल संरक्षक गणेश गोयल महिला प्रमुख श्रीमती अनीता अवस्थी उपाध्यक्ष राधेश्याम जांगिड़ सचिव विजय सिंह नरूका वित्त सचिव सत्येंद्र कुमार गुप्ता सह सचिव लालाराम सैनी स्वास्थ्य प्रमुख ताराचंद गोयल मीडिया एवं गौ सेवा प्रमुख गोपुत्र अवधेश अवस्थी संस्कृत प्रमुख राजेंद्र प्रसाद गोयनका प्रचार प्रसार प्रमुख सुमन अजमेरा संपर्क प्रमुख देवेंद्र गुप्ता शिक्षा प्रमुख अशोक कुमार जैन जल सेवा प्रमुख नेमीचंद अग्रवाल पर्यावरण प्रमुख दिनेश चंद चंदू हलवाई मुकेश बालाहेडी वाले लक्ष्मी नारायण दुसाद मनन अवस्थी भूप सिंह हरियाणा वाले सहित सैकड़ो महिला पुरुष गणमान्य नागरिक वृद्धजन मौजूद रहे