सरपंच की नाराजगी के बाद बानसूर में मंत्री शकुंतला रावत का उद्घाटन समारोह रद्द
रपंच की बिना सहमती से उद्धघाटन करने आ रही थी मंत्री शकुंतला रावत
नारायनपुर के ग्राम पंचायत बुर्जा में विकास कार्यों के उद्धघाटन को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच की नाराजगी सामने आई है। जिसमें सरपंच ने आरोप लगाया है कि उधोग मंत्री शकुंतला रावत ग्राम पंचायत सरपंच की बिना सहमती से उद्धघाटन करने आ रही है।ग्राम पंचायत सरपंच कबूल मेघवाल ने बताया कि आज मंगलवार 3 अक्टूबर को उधोग मंत्री शकुंतला रावत ग्राम पंचायत में विकास कार्यों लोकार्पण अपनी मनमर्जी से कर रही है। ग्राम पंचायत सरपंच को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई। उन्होने उद्योग मंत्री पर आरोप लगाया है कि मंत्री अपनी मर्जी और तानाशाही रवैए से उद्धघाटन करने आ रही है। उधोग मंत्री अपने चहेते रतनलाल जांगिड़ और गजेन्द्र जांगिड के कहने पर ग्राम पंचायत में उद्घाटन करने आ रही है जबकि इसमें ग्राम पंचायत की कोई सलाह नही ली गई। जिसको लेकर ग्राम पंचायत वासियों में रोष बना हुआ है।सरपंच ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उधोग मंत्री ने विकास अधिकारी और उप सरपंच से साठ गांठ कर मेरी बिना सहमति से इंतकाल खुलवा दिया था। उन्होने कहा कि यह उद्घाटन इसलिए किया जा रहा है कि मेरा अपमान किया जाए क्योंकि मै एससी समाज से आता है। मेरी ग्राम पंचायत में गुर्जर बहुमूल्य खेत्र है। उद्योग मंत्री को उद्घाटन समारोह में लगभग 4:00 बजे पहुंचना था लेकिन लोगों के विरोध को देखते हुए मंत्री शकुंतला रावत ने उद्घाटन समारोह को रद्द किया