कम्पनियों में चोरी करने वाले शातिर नकबजन गिरफ्तार
भिवाड़ी (दीपक शर्मा)
पुलिस थाना खुशखेडा ने विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है जोकि रात में फैक्ट्री में घुसकर कुछ सामान जैसे तांबे की पाइप, वेल्डिंग रॉड और एलिमेंट चोरी के आरोपी है
घटना विवरण :- दिनाँक 25/09/2023 को परिवादी विरेन्द्र शर्मा पुत्र गंगाराम जाति ब्राह्मण उम्र 39 साल निवासी एकांत कुंज अपर सूर्य विहार सोलन पुलिस थाना कोटला नाला जिला सोलन हिमाचल प्रदेश हाल जरनल मैनेजर सोलहीट कम्पनी एफ-244 सी औधोगिक क्षेत्र खुशखेडा ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 17 सितंबर 2023 को रात में अज्ञात लोगों द्वारा फैक्ट्री में घुसकर कुछ सामान जैसे तांबे की पाइप, वेल्डिंग रॉड और एलिमेंट चोरी हुए हैं। जिसकी कीमत लगभग 15-16 लाख रुपए है। और मात्रा लगभग 1500 किलोग्राम थी। उक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुये अज्ञात मुलजिमानों के विरूद्ध धारा 457,380 आईपीसी में पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान वक्त घटना का बीटीएस उठवाया जाकर सीडीआर प्राप्त की गई। सीडीआर का गहन अवलोकन कर संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की पहचान की गई व संदिग्ध नम्बरों का अवलोकन किया गया और सीडीआर प्राप्त की गई। प्राप्त सीडीआर का अवलोकन कर संदिग्धों की पहचान कर टीम गठित की जाकर मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये मुलजिमानों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार मुलजिम :-
1- गणेश मंडल पुत्र दिनेश मंडल जाति मंडल उम्र 23 साल निवासी कंसारा पुलिस थाना सुप्पी जिला सीतामढी बिहार
2- मन्दु कुमार पुत्र मागी शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 23 साल निवासी बिसरिया पुलिस थाना कुहरा जिला कटिहार बिहार
3- मौहम्मद गोदैला पुत्र मौहम्मद हसन उम्र 50 साल जाति नदाब मुस्लमान निवासी कुम्हरोली पुलिस थाना कमतौल जिला दरभंगा बिहार