सिसवाड़ा में कड़वी खाली करते समय बिजली का करंट लगने से एक युवक की हुई मौत
महुआ (दौसा/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड क्षेत्र के सलेमपुर थाना अंतर्गत शीशवाड़ा गांव में बुधवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली में से कड़वी खाली करते समय ट्रैक्टर ट्राली के वहां से गुजर रही 11 केवी के ढीले विद्युत तारों से टच हो जाने से ट्रैक्टर में करंट आ गया और चालक युवक सतवीर जाट बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन के तार रखरखाव के अभाव में जमीन से मात्र 8 फीट ऊंचाई पर से ही गुजर रहे हैं। ढीले तारों को लेकर ग्रामीणों ने कई बार इन तारों को तंग करने के लिए विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों से शिकायत दर्ज करवाई लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी। लोगों का कहना था कि यदि ग्रामीणों के गुहार वे पहले ही सुन लेते हैं और ढीले तारों को तंग करवा देते तो आज युवक सतवीर जाट की जान नहीं जाती, सतवीर जाट के तीन मासूम बच्चों के सर से पिता का साया नहीं उठता, घर में कमाने वाला चिराग नहीं बुझता।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर , पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बहादुर निर्भय, सलेमपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार हरकेश मीणा, पूर्व प्रधान राजेंद्र मीना पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह समाजसेवी बनवारी साथा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइस की लेकिन परिवारजन सहित ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस दौरान पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। समझाइसका दोर चला रहा अंत में करीब 4 घंटे बाद समझाइस पर ग्रामीण उपखंड अधिकारी द्वारा पीड़ित परिवार को उचित सरकारी सहायता दिलाने के आश्वासन एवं विद्युत विभाग के दो कार्मिकों के खिलाफ उचित कार्यवाही की घोषणा के बाद परिवारजन शव पोस्टपार्टम करने के लिए तैयार हो गए। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ये थी मांगे - मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक की पत्नी को विद्युत विभाग या अन्य किसी विभाग में सरकारी नौकरी दी जाए, पीड़ित परिवार को 50 लाख का सरकार की ओर से मुआवजा दिलाया जाए, विद्युत विभाग के दोषी कार्मिकों को खिलाफ कार्रवाई की जाए, ट्रैक्टर को ऋण मुक्त कराया जाए एवं विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र के ढीले तारों की लाइनों की मरम्मत कराई जाए।
क्षेत्र में सभी जगह यही समस्या - खोहरा मुलला पावर हाउस विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते संपूर्ण क्षेत्र में यही समस्या बनी हुई है हर जगह खतरा मंडरा रहा है खेतों में ढीले तार जिम महिलाओं के सिर पर रखा चारा ऊपर ढीले तारों से टच हो जाता है, बरसों पुराने जर्जर तारों को विभाग द्वारा आज तक नहीं बदल गया और मेंटेनेंस के नाम पर तो विभाग ने क्षेत्र में शायद ही आज तक कोई कार्य किए हो। इसे लेकर विद्युत विभाग व प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा इस घटना के बाद देखने को मिला