विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय में अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन
भरतपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वित्तीय में अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने जिले के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदाताओं की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि 21 जून 2023 को प्रारूप प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 1832423 थी एवं 4 अक्टूबर 2023 में अन्तिम प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 1870426 है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में मतदाताओं की संख्या में 38003 की बढोत्तरी हुई। वर्तमान में जिले में युवा मतदाता 90213 एवं 80 वर्ष के मतदाता 42026 है। ईपी रेसो वर्तमान में 635 है एवं जेण्डर रेसो 877 है। उन्होंने लोगो से आग्रह किया गया कि अभी भी पंजीकरण से शेष रहे पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत भी जुडवाया जा सकता है।