बागेश्वर धाम सेवा समिति के द्वारा कस्बे मे निकाली भव्य मंगल कलश यात्रा
कठूमर (अलवर/ कमलेश जैन ) बागेश्वर धाम सरकार पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा अलवर लोहिया के तिवारे पर हनुमंत कथा का आयोजन होना है। सनातन धर्म के पुरोधा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आवाहन पर उपखंड मुख्यालय पर भी भव्य विशाल कलश यात्राएं निकाली गई । जिसके चलते गुरुवार को कठूमर कस्बा स्थित गणेश मंदिर प्रांगण से भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई। सर्व समाज राष्ट्रीय उत्थान सेवा समिति इकाई कठूमर संरक्षक अशोक भारद्वाज ने बताया कि समिति प्रमुख मनोज भारद्वाज, बंध वाले हनुमान मंदिर महंत प्रयाग दास, रामस्वरूप दुरेजा, अपना घर सेवा समिति संरक्षक सोमेश्वर चौधरी के द्वारा शोभायात्रा की पूजा अर्चना कराई गई।
सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में लगी बागेश्वर धाम सेवा संस्थान की टीम ने कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए विशाल जय घोष के साथ भव्य मंगल कलश यात्रा भक्ति भजनों की धुन पर भक्तिमय नजर आए बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का 6- 7- 8 अक्टूबर-तीन दिवसीय हनुमंत कथा अलवर के एम आई ऐ मे होगी। जहां देश ही नहीं अपितु विदेश से भी सनातन धर्म प्रेमी दर्शन के लिए पहुंचेंगे। धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में प्रयासरतहैं। इस मौके पर सुभाष अग्रवाल, कमलेश खंडेलवाल,महेश अग्रवाल, मनोज खण्डेलवाल, विष्णु साहू, अनिल कूलवाल, गोपाल पंसारी, अंकित लाला, संतोष साहू, विष्णु रेला, शुभम पांचाल आदि मौजूद रहे।