सकट में शिव महापुराण कथा में शिव सती विवाह की कथा का प्रसंग सुनाया
सकट,अलवर (राजेंद्र मीणा)
सकट 30 अक्टूबर कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर में मंदिर के महंत देवादास महाराज के सानिध्य में चल रही नवदिवसीय संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा के पांचवें दिन सोमवार को चित्रकूट धाम शिवरामपुर उत्तर प्रदेश के कथा वाचक संत स्वामी कमल दास बापू ने कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को सती जन्म के साथ ही शिव सती विवाह की कथा का प्रसंग सुनाया सुना गया। उन्होंने कहा कि प्राणी मात्र के मन में यदि प्रेम की भावना नहीं होंगी तो भगवान शिव कथा की कृपा उसे कभी भी प्राप्त नहीं होगी। कथा के दौरान गाए गए भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया और भगवान शिव के जयकारे लगाए। कथा शुरू होने से पहले कथा के मुख्य यजमान श्याम लाल चौधरी ने वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ भगवान शिव जी पूजा अर्चना की। कथा सुनने के लिए प्रतिदिन सकट सहित आस पास के गांवो से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथा का समापन तीन नवंबर को पूर्णाहुति के साथ होगा। इस मौके पर प्रदीप हरियाणा, हरिकिशन मीणा, गोपाल पांचाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।