सहायक निदेशक कृषि विस्तार ने बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कठूमर ,अलवर (अशोक भारद्वाज)
पंचायत समिति परिसर में स्थित सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक में सहा निदेशक कृषि विस्तार अलवर बी एम शर्मा के द्वारा बिभागिय योजनाओं तथा तारबंधी, चैन लिंकिंग फार्म, पौंड कृषि उपकरण, बूँद बूँद फब्बारा पाइप लाइन सिचाई आदि की प्रगति की समीक्षा की और कर्मचारियों को सरकार द्वारा जारी योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत कराने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षको ने 15 मार्च तक सत प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति करने का आश्वासन दिया
गौरतलब है कि सरकार ने बूंद-बूंद सिंचाई के तहत किसानों को ड्रिप संयत्र व मिनी स्पिंकलर लगाने के प्रेरित करने के निर्देश दिए इससे बागवानी फसलों में पानी की बचत होगी। बैठक में जल स्त्रोतों का विकास, संरक्षित कृषि, वर्मी कम्पोस्ट इकाईयों की स्थापना की जानकारी दी।