राजगढ-लक्षमणगढ (68) विधानसभा क्षेत्र से रिटायर्ड चीफ इन्जीनियर व रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना को दिया कांग्रेस पार्टी ने टिकट
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना ,
अलवर की राजगढ-लक्षमणगढ(68) विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने आखिरकार चौथी लिस्ट मे अपना उम्मीदवार के रूप मे रैणी प्रधान प्रतिनिधी (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर) मांगेलाल मीना को उतार ही दिया मैदान मे।
मंगलवार को कांग्रेस ने 56 विधानसभा सीट पर टिकट जारी किया है और राजगढ-लक्षमणगढ विधानसभा क्षेत्र से मांगेलाल मीना पर कांग्रेस ने विश्वास जताया है।
वर्तमान मे मीना की धर्मपत्नी कांग्रेस पार्टी से रैणी पंचायत समिति की प्रधान भी है तथा इनके छोटे भाई कमलेश मीना की धर्म पत्नी मुकेशी देवी वर्तमान मे इनकी कानेटी पंचायत से सरपंच भी है।
इस सीट पर निवर्तमान विधायक जौहरीलाल मीना का कांग्रेस पार्टी ने टिकट काटकर रिटायर्ड चीफ इंजीनियर मांगेलाल मीना पर विश्वास जताया है इसको लेकर मांगेलाल मीना के समर्थको मे भारी खुशी छाई हुई है और कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को पिनान से माचाड़ी होते हुए राजगढ कस्बे मे भी कांग्रेस पार्टी का प्रचार-प्रसार कर भवर जितेन्द्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राहुल गांधी व सोनिया गांधी का आभार प्रकट कर पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाए।
मीना के सभी कार्यकर्ताओ ने इसे कांग्रेस के आला पदाधिकारियो का आशिर्वाद बताया है और बताया कि पार्टी के आलाधिकारियो ने मीना पर विश्वास किया है।