लोक समस्याओं को निस्तारण मेरी पहली प्राथमिकता—हुडला
महुआ ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी )
महुआ 9 मार्च विधायक ओमप्रकाश हुडला ने महवा बिजलीघर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया इस दौरान उन्होंने फरियादियो की समस्याओं और परिवेदनाओं को सुना और इनके जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का पात्र लोगों को पूरा लाभ मिले। इन योजनाओं से ऐसा कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे। इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे। इसके अलावा महात्मा गांधी नरेगा योजना और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना से जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जावे और इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जावे। जनसुनवाई के दौरान नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना,बिजली,पानी,सड़क, खाद्य सुरक्षा योजना,अतिक्रमण, चिकित्सा सहित अन्य प्रकरणों का मौके पर ही सुनकर उनका निस्तारण होने पर परिवादियों ने विधायक हुडला का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता नानक बेरवा कनिष्ठ अभियंता विश्वेंद्र जाट सहित अन्य अधिकारियों को आने वाली गरमी को देखते हुए जल्द से जल्द पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए|
इस दौरान तहसीलदार हरकेश मीणा विकास अधिकारी विनय मित्र जगराम मीणा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवचरण गुर्जर सहित अनेकों विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।।