राजपुर बड़ा गांव में गोल्ड मेडल विजेता छात्रा खिलाड़ियों का किया सम्मान
सकट,अलवर (राजेंद्र मीणा)
सकट 30 अक्टूबर सकट क्षेत्र के गांव राजपुर बड़ा में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिकाआवासीय विद्यालय में सोमवार को जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में विधालय की छात्रा खिलाड़ीयों के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किए जाने के साथ ही गोल्ड मेडल जीतने पर आवासीय विद्यालय में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सपना शर्मा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह के दौरान प्रतियोगिता में विजेता रही सभी छात्रा खिलाड़ियों का ग्रामीणों व विद्यालय स्टाफ के द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया।
विद्यालय की प्रधान अध्यापिका सपना शर्मा ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चंडीगढ़ (रामगढ़) में आयोजित हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजपुर बड़ा की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की कक्षा 6 से 12 तक की 34 छात्रा खिलाड़ियों ने भाग्य लेकर खो खो कबड्डी बैडमिंटन भाला तस्तरी फैंक रीलें दौड़ आदि एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर खेल कूद प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने बताया कि छात्रा खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर और गोल्ड मेडल जीतकर विधालय का नाम रोशन किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने छात्रा खिलाड़ियों के साथ ही टीम प्रभारी सपना मीणा एवं मोनिका यादव का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर अध्यापिका हेमलता गुर्जर, मोनिका विजय, लोकेश धाकड़, भौंरे लाल, काली, लाली, मिथिलेश, गीत सहित विधालय स्टाप व ग्रामीण मौजूद रहे।