भोजन को तरसे 67वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आने वाले बच्चे
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन) 67वी जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयी कबड्डी छात्र क्रीडा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पहुंचे बच्चे भोजन तक को तरस गए। मंगलवार 3 अक्टूबर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ विद्यालय के खेल के मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन तीन दिवसीय किया गया । इस कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में 50 से अधिक टीमों ने भाग लिया। इसमें जिले के स्कूलों के छात्र-प्रतिभाग करने पहुंचे । खेलकूद प्रतियोगिता मे टीम प्रभारी शिक्षकों ने बच्चों के खाने-पीने की सुध तक नहीं ली। यहां तक की अधिकांश टीम प्रभारी शिक्षक रात्रि में बच्चों को छोड़कर रात्रि विश्राम के लिए मौजूद नहीं रहे। ऐसे में बच्चे रात्रि में इधर-उधर घूमते रहे ।बहुत से छात्रों ने खाने की व्यवस्था अपने खर्चे से इंदिरा रसोई पर की। उनका कहना था कि भोजन ही नहीं मिलेगा तो हम खिलाड़ी कैसे खेलेंगे। इंदिरा रसोई संचालक शाकिर खान का कहना था कि हमें लिमिट 200 थालियो की ही मिली हुई है। जबकि 500 थालियां लग चुकी है। विभाग के लापरवाह टीम प्रभारीयो के इस रवैये को लेकर खिलाड़ी छात्रों में आक्रोश था