सरकार से मिली 104 जननी एक्सप्रेस की सौगात
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) गढ़ीसवाईराम कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को सरकार की और से चिरंजीवी जननी एक्सप्रेस की सौगात मिली है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एसएमओ डा. के.सी. मीना व दर्जनो ग्राम वासियो की मौजूदगी मे पण्डि़त अशोक शर्मा ने शुभ मुहुर्त पर जननी एक्सप्रेस की विधी विधान से पूजा अर्चना करवाई। राजस्थान मॉडर्न इमरजेन्सी सर्विस जयपुर के प्रोग्रामर रामराज शर्मा व ड्राईवर ओमप्रकाश मीना ने बताया कि सभी सुविधाओं से लेस इस जननी एकस्प्रेस गाड़ी से रैणी, राजगढ़, लक्ष्मनगढ़ सहित दूर दराज से डिलेवरी करवानेे आने वाली महिलाओ को घर निशुल्क छोडऩे की व्यवस्था रहेगी। जिससे प्रसुताओं को आने जाने मे सुविधा रहेगी। गौर तलब है कि कस्बे के ही भामाशाह राम बंसल ने कोरोनाकाल मे एक नई एम्बूलेेंन्स अपने स्व. पिता की स्मृति मे भेट की थी। इस दौरान डा. अकलेश जेमन वैध जगराम वैध कमलकांत मीणा मुकेश झालानी,पूर्व सरपंच अशोक जैन,हरिया सोनी, प्रमोद जैन,राजेन्द्र सिंह, राजेश नधेडिय़ा,रामअवतार खण्ड़ेलवाल लैब टेक्नीशियन राहुल चौधरी पुष्पेंद्र कुमार शर्मा गिर्राज मीना सहित कई लोग मौजूद थे।