अलवर जिला एनएसयूआई द्वारा राजीव गांधी बुक बैंक किया शुरू
अलवर,राजस्थान / अमित खेड़ापति
जिला संयोजक चेतन जैमन ने बताया कि "राजीव गांधी बुक बैंक' में शिक्षकों व विद्यार्थियों से बुक दान करने की अपील की गई है जिससे उन विद्यार्थियों को बुक मिल सके जो उन्हें खरीदने में असमर्थ है । यह बुक बैंक गरीब व असहाय विद्यार्थियों के पढ़ाई के लिए अच्छा साबित होगी । जैमन ने बताया कि बुक बैंक की शुरुआत करने के लिए राजर्षि महाविद्यालय के आचार्यों रामानंद यादव ,जगत पाल व उपेंद्र सिंह ने 251 बुक दान की । जिला एनएसयूआई अलवर ने यह अपील की कि जिले के किसी भी स्थान में यदि कोई व्यक्ति दान करना चाहता है तो एनएसयूआई कार्यकर्ता उन दान की हुई बुक को लेने उनके घर पहुँचेगा।