लिफ्ट मांग कर कार में बैठे बदमाशो ने हैड कांस्टेबल को पिस्तौल दिखाकर लूटी कार: अभी तक पुलिस के हाथ खाली
मामला राजस्थान राज्य के बीकानेर के गंगाशहर थाना इलाके का है जहाँ मंगलवार की रात जिला पुलिस के हैड कांस्टेबल को पिस्तौल दिखाकर कार लूट ले जाने वाले लूटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। मिली जानकारी के अनुसार यहां लाईन पुलिस में तैनात हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह मंगलवार को अपने मित्र चन्दनसिंह की कार लेकर घर से देशनोक जा रहा था। रात करीब दस बजे जोधपुर बाइपास पर गोविंद होटल से पहले दो युवक मिले, जिन्होंने बीकानेर बाइपास तक के लिए लिफ्ट मांगी, जिन्हें कार में बैठा लिया। उदयरासर बाइपास से थोड़ा आगे दो और युवक खड़े थे, जिन्होंने भी कार को रोकने का इशारा किया। तब कार में बैठे युवकों ने गाड़ी रोकने को कहा गाडी रोकते ही दोनों युवकों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। आरोपियों ने उसके मुंह को कपडे से बाँधने की कोशिश की इस दौरान वः आरोपियों से खुद को छुड़ाकर भागा। तब आरोपी युवक कार को लेकर भाग गए। पीड़ित की गाड़ी के कागजात व मोबाइल भी कार में ही था। जेसे तेसे वह उदयरासर बाइपास पर भागते हुए आया। वहां कुछ लोग बैठे थे, जिन्हें आपबीती बताई। राहगीरों ने इस घटना के बारे में पुलिस व परिजनों को सूचना दी
हालांकि लूटेरों को पकड़ने के लिए गंगाशहर, देशनोक और नोखा के अलावा पांचू थाना पुलिस की टीमों ने इलाके में कड़ी नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन भी चलाया लेकिन लूटेरे पकड़ में नहीं आये। हैरानी की बात तो यह है कि वारदात के 4 दिन बाद भी पुलिस लूटेरों का कोई सुराग नहीं लगा पायी है।