रैणी नसीया चौराहे पर शनिवार को इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण को लेकर महिलाओ ने जाम लगाने का किया प्रयास
सोमवार से मिलेंगे शेष रही महिलाओ को स्मार्टफोन - रैणी तहसीलदार
अनेक लोगो ने इस दौरान मिडिया को बताया कि सरकार ने ना तो अभी तक पशु बीमा ही कराया और ना ही सरकार ने अभी तक भी अगस्त माह की वृद्धावस्था पेन्शन ही डाली है
रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम कार्यालय के पास ही नसीया चौराहे पर शनिवार को इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण को लेकर स्थानीय महिलाओ ने रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन रैणी तहसीलदार पृथ्वीराज मीना स्थिति को भापते हुए तुरंत ही रैणी एसएसओ राजेश मीना को फोन कर महिलाओ को पुलिस प्रशासन द्वारा समझा कर भेज दिया गया और मिडिया को रैणी तहसीलदार पृथ्वीराज मीना ने बताया कि शनिवार , रविवार की छुट्टी होने के कारण सोमवार से शेष बची हुई महिलाओ को भी स्मार्टफोन वितरण कराये जायेंगे।
इस दौरान मिडिया को स्थानीय महिलाओ द्वारा तथा अनेक लोगो के द्वारा बताया गया कि सरकार झूठा झांसा देकर आमजन को गुमराह कर रही है जबकि महंगाई राहत कैंप मे पशु बीमा के लिए गारन्टी कार्ड भी दे दिया है लेकिन आज तक भी एक भी पशु का बीमा नही कराया है जबकि इस दौरान बहुत से पशुपालक भाईयो के पशुओ की मृत्यु भी हुई लेकिन पशुबीमा नही होने के कारण उनको कोई क्षतिपूर्ति नही हुई है एवं इसी तरह से सरकार द्वारा पेन्शन राशि भी अगस्त माह की अभी तक भी नही डाली गई है जिससे विधवा महिलाओ व वृद्ध जनो को भी खासी परेशानी बनी हुई है लेकिन सरकार का कोई क्या बिगाड सकता है।