आरोपी बोले - पैसा बोलो और चुपचाप बैठो घर नाबालिग से सामूहिक बलात्कार का मामला मेवात में पुलिस पर हावी है अपराधी, उठ रहे सवाल
पहाड़ी (जिला डीग) मेवात में गत दिनों एक थाने के एसएचओ के साथ महिला के आपत्तिजनक फोटो वायरस का मामला गरमाया तो कभी ओवरलोड वाहनों के खेल में एसएचओ को हटाने का मामले मे थाना अधिकारी को लाइन हाजिर करना पड़ा ऐसे में कहीं न कहीं लगातार पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। बलात्कार केस के मामले में पुलिस अधिकारी काफी देर तक कुछ भी बोलने से इंकार करते रहे। पीडित पक्ष का मामला दर्ज नहीं किया सामूहिक बलात्कार अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़ित पक्ष को प्रलोभन देकर मामले को दबाना चाहते थे विशेष बात यह रहीसीओ गिर्राज मीणा के संज्ञान में आने के बाद मामला दर्ज हो सका इस मामले में शर्मनाक बात यह भी सामने आई है कि जिन आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था, वे थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी देर शाम को खुलेआम घूमते देखे गए। इतना ही नहीं रिपोर्ट दर्ज होने से पहले खुद आरोपी ऋषिपाल पीड़िता के घर पहुंच गया और पीड़िता के पिता से कहा कि तुम सिर्फ पैसा बोलो कितना चाहिए, बाकी पैसा लेकर चुप हो जाना। पुलिस के पास बिल्कुल मत जाना। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता से भी कहा कि दो हजार रुपए लो और चुप हो जाओ।
यह है मामला पहाड़ी डीग जिले के मेवात के एक थाना इलाके में नाबालिग के साथ चार लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इसकी लिखित शिकायत नाबालिग के पिता ने पुलिस मैं दर्ज रिपोर्ट बताया है कि उसकी नाबालिग पुत्री शाम को एक बिजली विभाग के कर्मचारी को खाना देकर घर जा रही थी। नरेगा भवन के पास चार लोग में अंकित, लखन, ऋषिपाल व सोनू मिले, जो नाबालिग को पकडकऱ नरेगा भवन के अंदर ले गए और उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। इसका चारों लोगों ने एक वीडियो भी बना लिया। सबसे पहले अंकित ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया। इस दौरान सोनू ने बाकी लोगों से कहा कि वह उसकी वीडियो बनाए। तब उन्होंने नाबालिग की अश्लील वीडियो बनाई।
जैसे तैसे नाबालिग खुद को चारों आरोपियों से छुड़ाकर अपने घर पहुंची और पिता को पूरी घटना के बारे में बताया। ऋषिपाल नाबालिग के घर पहुंचा और पुलिस से शिकायत नहीं करने पर नाबालिग के पिता को पैसों का लालच दिया। शुक्रवार को नाबालिग के पिता ने गोपालगढ़ थाने पर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत करने पर पीड़ितों से की मारपीट एफआइआर में पीड़िता के पिता ने कहा कि जब घटना के बाद उसकी बेटी ने घर आकर बताया तो वह आरोपियों के घर उलाहना देने पहुंचा। जहां आरोपियों के माता-पिता व अन्य परिजनों ने उन्हें बुरी तरह फटकारा और कहा कि दुबारा घर मत जाना। जब उन्होंने विरोध किया तो हमारे साथ मारपीट कर दी। इसमें पत्नी की अंगुली में भी चोट आई