अहंकार बढ़े तो महापुरुषों का स्मरण करना चाहिए - प्रवर्तकश्री विजयमुनिजी
नीमच- (राजकुमार गोयल ) संसार में रहते हुए हमारी शक्ति और धन बढ़ने के कारण कभी-कभी हमारे भीतर अहंकार आ जाता है। उस समय हम महापुरुषों के जीवन को स्मरण करें तो हमारा अहंकार समाप्त हो जाएगा। किसी की परेशानी से यदि आपको आनंद मिलता है तो वह गलत है।गलत संस्कार हमेशा गलत मार्ग पर ही ले जाते हैं। हमें मानव जन्म मिला है इसमें तपस्या संयम आराधना करना चाहिए।लोक विरोधी प्रवृत्ति का सदैव त्याग करना चाहिए। यह सोचना चाहिए कि जिस राष्ट्र में आप रहते हैं उसकी प्रगति कैसे हो और उसे श्रेष्ठ बनाएं कैसे।यह बात जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय, पूज्य प्रवर्तक, कविरत्न श्री विजयमुनिजी म. सा. ने कही। वे श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के तत्वावधान में गांधी वाटिका के सामने जैन दिवाकर भवन में आयोजित चातुर्मास धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गलत संस्कार परमात्मा की साधना आराधना से ही टूटेंगे।हम चाहे जिस देश में रहे उसका तिरस्कार कभी नहीं करना चाहिए कभी किसी की भी मदद करो तो गिनाओ मत , आनंद ऋषि महाराज का जीवन चरित्र सदैव प्रेरणादाई रहा है।नियमित 35 किलोमीटर प्रतिदिन भी विहार कर लेते थे। का 66वां जन्मदिन और 49 दिक्षा दिवस आज है।महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में परिवर्तन करें तभी जीवन का कल्याण हो सकता है।
आगामी 8 अक्टूबर को प्रातः 9बजे आत्म शांति और आत्म कल्याण के उद्देश्य से जैन दिवाकर भवन में पंच तीर्थ की स्तुति के जाप होंगे।सभी श्रद्धालु भक्त समय पर उपस्थित होकर धर्म लाभ का पुण्य ग्रहण करें। मी 15 अक्टूबर रविवार को रमेश मुनि जी महाराज साहब की पुण्यतिथि के उपलक्ष में नवग्रह शांति जापऔर सामूहिक एकाशना दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर दोपहर में जैन धार्मिक प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।सभी समाजजन उत्साह के साथ भाग लेकर तपस्या के साथ अपने आत्म कल्याण का मार्ग प्राप्त कर रहे हैं।चतुर्विद संघ की उपस्थिति में चतुर्मास काल तपस्या साधना निरंतर प्रवाहित हो रही है। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक तपस्या पूर्ण होने पर सभी ने सामूहिक अनुमोदना की। धर्म सभा में उपप्रवर्तक श्री चन्द्रेशमुनिजी म. सा.एवं साध्वी विजय श्री जी म. सा.का, श्रीअभिजीतमुनिजी म. सा., श्री अरिहंतमुनिजी म. सा., ठाणा 4 व अरिहंत आराधिका तपस्विनी श्री विजया श्रीजी म. सा. आदि ठाणा का सानिध्य मिला। चातुर्मासिक मंगल धर्मसभा में सैकड़ों समाज जनों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ अध्यक्ष अजीत कुमार बम, चातुर्मास समिति संयोजक बलवंत मेहता, सागरमल सहलोत, मनोहर शम्भु बम्म, सुनील लाला बम्ब, निर्मल पितलिया, सुरेंद्र बम्म, वर्धमान स्थानकवासी नवयुवक मंडल अध्यक्ष संजय डांगी , आशा सांभर, शोभाराम वीरवाल,दिवाकर महिला मंडल अध्यक्ष रानी राणा ,साधना बहू मंडल अध्यक्ष चंदनबाला परमार आदि लोग उपस्थित थे। और
संत दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। धर्म सभा का संचालन प्रवक्ता भंवरलाल देशलहरा ने किया।