चार जिलों के क्लस्टर लेवल बैंड प्रतियोगिता में जहाजपुर के छात्रों ने बाजी मारी: छात्राओं मे नैनवां अव्वल
जहाजपुर (आज़ाद नेब) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में आज चार जिलों से आए छात्र छात्राओं मे क्लस्टर लेवल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य डॉ भंवरलाल खटीक ने बताया कि चार जिलों से आए मॉडल स्कूल के छात्र छात्राओं मे क्लस्टर लेवल बैंड प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में विजेता जहाजपुर की टीम रही। छात्रा वर्ग में नैनवां की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई सभी टीमों को अतिथियों के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने सुंदर व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ओर मेहमानों का विधालय की ओर से स्वागत सत्कार किया गया। वाइस प्रिंसिपल नविता मूंदड़ा ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। ओर कार्यक्रम का संचालन श्री भानु कुमार जैन ने किया। विजेता टीमें राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता मॉडल स्कूल खेरवाड़ा उदयपुर में भाग लेंगी। इस कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी, सीबीईओ ओम प्रकाश खटीक एसीबीईओ पुष्कर राज मीणा, राजेंद्र कुमार निर्मल क्लस्टर इंचार्ज, और क्लस्टर C-1 एवं C-6 के सभी प्रिंसिपल मौजूद थे।