करुणा क्लब ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कलां में संचालित करुणा क्लब के माध्यम से बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता व पर्यावरण बचाने के लिए करुणा क्लब प्रभारी श्री अशोक कुमार सेन के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| विद्यालय प्रभारी व्याख्याता महावीर सुथार ने बताया कि इस पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के 23 विद्यार्थियों ने भाग लिया |
इस प्रतियोगिता के निर्णायक स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता सतीश कुमार व्यास एवं कल्पना सक्सेना रहे| प्रथम स्थान पर दिव्यांशु सेन कक्षा 9, द्वितीय स्थान पर अंकिता रॉय व तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से रतन लाल गुर्जर ,पूनम सेन रहे| सभी चयनित विद्यार्थियों को वार्षिक उत्सव पर पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा| इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक जगदीश चंद्र कुमावत ,विमल कुमार खटीक, शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण सिंह देवड़ा, शिक्षिका नीलम त्रिपाठी, नीलम वर्मा, दुर्गा छिपा, विद्यालय सहायक शेर मोहम्मद, सलमा बानो, कनिष्ठ सहायक अमित पारीक और कंप्यूटर अनुदेशक आर्यन शर्मा उपस्थित रहे| करुणा केंद्र संरक्षक प्रेम शंकर जोशी, करुणा केंद्र अध्यक्ष शकुंतला खमेसरा ने इस कार्यक्रम की सराहना की|