नगरपरिषद अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों को दी सख्त चेतावनी
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
लम्बी निद्रा से जागते हुए नगरपरिषद के अधिकारी गुरुवार को सरकारी सड़क पर जबरन अतिक्रमण कर बैठे ठेले, खोखे सहित गुप्ता नर्सिंग होम के सामने लगने वाले अवैध टैक्सी स्टैंड पर पहुंच कर समझाइश का दौर चलाया।
विदित हो तत्कालीन जिला कलेक्टर डॉ ओमप्रकाश बैरवा ने नगरपरिषद अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में निर्देश दिए थे कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकारी सड़क पूरी तरह साफ व अतिक्रमण मुक्त होनी चाहिए लेकिन राजनेताओं के दबाव में आए परिषद के अधिकारियों ने अपनी कुर्सी से उठकर बाहर सड़क की ओर झांककर भी नहीं देखा और आरोप जड़ दिया कि पुलिस सुरक्षा उपलब्ध नहीं हो रही है।लचर व्यवस्था के चलते आमजन को रोजाना जाम की समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है। उल्लेखनीय होगा कि खैरथल शहर के रेलवे फाटक के पास से अंडरब्रिज होते हुए अंबेडकर सर्किल तक, हेमू कालाणी चौक से सुपर मार्केट, चालीस फुटा रोड,मातोर रोड, अग्रसेन सर्किल पर व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर आम रास्ते को संकरा कर दिया गया है।
समझाइश अभियान में नगरपरिषद आयुक्त श्याम बिहारी गोयल, कनिष्ठ अभियंता मोती लाल वर्मा, सुबेसिंह यादव, भवानी सिंह, ठेकेदार कालूराम आदि मौजूद रहे।