सरकारी स्कूल के अध्यापक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप: मामला दर्ज
छात्रा द्वारा विरोध करने पर फेल करने की दी धमकी,, पिता ने थाने में दर्ज कराया मामला, जनता में भारी आक्रोश
भुसावर- थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा के पिता ने थाने पर सरकारी विद्यालय में कार्यरत एक अध्यापक को नामजद करते हुए बेटी के साथ गलत हरकत करने और विरोध करने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। थाना भुसावर क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय बेटी के पिता ने दर्ज करायी रिपोर्ट में बताया है कि उसकी बेटी कस्बा भुसावर के जगन्नाथ पहाडिया राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत है। दिनांक 06 अक्टूबर 2023 को समय करीब 11 बजे 5 वें कालांश के समय बेटी जाति प्रमाण पत्र के कागजातों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए अध्यापक रामसिंह मीना के पास गयी। जहां अध्यापक द्वारा मोहर लगाते हुए गलत नियत से गलत हरकत की। जिसका बच्ची ने विरोध किया तो परीक्षा में फेल करने की धमकी देते हुए कहा कि तब तक गलत कार्य नही करती पास नही करूंगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कस्बा भुसावर निवासी पार्षद चिरमोलीराम जाटव एवं पार्षद अमरसिंह जाटव ने बताया कि इस मामले से क्षेत्र में पूरी तरह रोष फैल गया है। बसपा नेता ओम प्रकाश सिकरवार ने कहा यह एक शर्मनाक घटना है शिक्षक भगवान का रूप होता है गुरु का स्थान भगवान से बड़ा माना गया है। गुरु के नाम को कलंकित करने वाले ऐसे व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। थाना प्रभारी विजय सिंह मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। अनुसंधान जारी है।