सार्वजनिक स्थानों पर मतदान संबंधी स्लोगन लिखकर किया जागरूक
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम मकराना के निर्देशानुसार इन दिनों मतदाता जागरूकता अभियान का कार्य जोरों से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वीप टीम द्वारा किया जा रहा है। स्वीप टीम द्वारा इन दोनों क्रिटिकल बूथ व 65 प्रतिशत से कम मतदान प्रतिशत क्षेत्र में जाकर विभिन्न नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबन्ध, पोस्टर, रंगोली, दीवारों पर स्लोगन लेखन सहित अन्य से जन जागरण का कार्य कर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। रविवार को स्वीप टीम के मेंबर मुरली मनोहर मेघवंशी के द्वारा शहरी क्षेत्र में लगभग 50 पॉइंट चिन्हित कर सार्वजनिक स्थानों पर स्थित दीवारों पर मतदान संबंधी स्लोगन लिखकर लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया गया है। आगामी दिनों में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में
निर्बाध रूप से जारी रहेगा।