करुणा क्लब ने गौवंश को दुर्घटना बचाने हेतु बाँधे रेडियम बेल्ट
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) दिनाँक9 अक्टूबर2023 करूणा अंतर्राष्ट्रीय चेन्नई के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बिया कलां में संचालित करुणा क्लब के माध्यम से गौवंश को दुर्घटना से बचाने हेतु उनके गले मे रेडियम बेल्ट बाँधने के अभियान की शुरुआत की गई| करुणा क्लब प्रभारी अशोक कुमार सेन ने बताया कि भामाशाह शिक्षक साथी ललित कुमार जैन, राकेश भंडिया,स्नेहलता वैष्णव,दुर्गा छिपा, सोनिया माली,नीलम त्रिपाठी,सलमा बानू, अनिल कुमार व्यास, मिथिल सीरवी,सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश तिवारी,दिनेश सेन(कांदा) के माध्यम से 70 रेडियम बेल्ट बेसहारा गौवंश जो हाइवे व सड़को पर घूमती है उनको दुर्घटना से बचाने व उनके कारण दुर्घटना न हो इस हेतु उनके गले मे बाँधने की शुरुआत की गई| इस कार्य को गति प्रदान करने में स्थानीय विद्यालय के करुणा क्लब सदस्य कालू लाल गुर्जर, राजू लाल गुर्जर, कन्हैया लाल तेली,सीताराम माली, राम किशन जाट, उमेश जाट छात्रों का सहयोग रहा|इस अवसर स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता महावीर सुथार ,सतीश कुमार व्यास ,वरिष्ठ अध्यापक जगदीश चंद्र कुमावत,सहित करुणा क्लब सदस्य छात्र अनिल गुर्जर,आयान खान, रतन जाट आदि छात्र उपस्थित रहे|इस कार्यक्रम की करुणा केंद्र के संरक्षक प्रेमशंकर जोशी,करुणा केंद्र भीलवाड़ा की अध्यक्ष शकुंतला खमेशरा ने प्रशंशा की|साथ ही बताया कि करुणा क्लब लाम्बिया छात्र/छात्राओ में करुणा का भाव पैदा करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करता रहता है|