आचार संहिता लागू होते ही नगर पालिका तखतगढ़ ने दिखाईं सख्ती हटाएं होडिंग पोस्टर बैनर
तखतगढ (बरकत खा ) प्रदेश में विधानसभा चुनाव 23 नवम्बर को होगे निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख तय करने के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी। ऐसे में आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। नगर पालिका प्रशासन ने जालौर चौराहे ,बस स्टैंड पादरली रोड़ नाग चौंक नेहरु रोड स्थित स्थानों से होडिंग बैनर पोस्टर आदि को हटवाना शुरू कर दिया। महाराणा प्रताप चौक ,, पुराना बस स्टैंड मार्केट रोड पालिका भवन उप तहसील के सामने मिल तिराहा लगें होडिंग उतारे गए । नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति पर राजनीति दलों के बैनर पोस्टर लगे हैं । उनको हटाने का कार्य से शुरू कर दिया गया है। 24 घंटे में सभी जगहों पर लगें होडिंग बैनर हटवा दिया जाएंगे। जिन लोगों ने छत पर होडिंग लगाया है अगर वह खुद नहीं हटाते हैं उन्हें नोटिस भेजा जाएगा।साथ ही लोगों से अपील की जा रही है आचार संहिता के नियमों का पालन करें, पालिका गठीत टिम सर्किल इंस्पेक्टर सूरज चौधरी ,एसआई मुकेश माली , जमादार अमृत वाल्मीकि , किशोर कुमार , धीरज कुमार , भरत कुमार मौजूद रहे