बोरिंग मशीन की टक्कर लगने से 3 विद्युत पोल टूटे
सकट अलवर
सकट 27 अक्टूबर कस्बे के विद्युत जीएसएस परिसर के सामने सोमवार रात को बोरिंग मशीन की टक्कर लगने से 3 विद्युत पोल टूट गए। राजगढ़ विद्युत विभाग के जेईएन सुभाष चंद्र बैरवा ने बताया कि सोमवार रात करीब 8:30 बजे बोरिंग मशीन की टक्कर लगने से विद्युत जीएसएस परिसर के सामने के 3 विद्युत पोल टूट गए। जिसके चलते रात भर सकट सिटी, सहित गांव बीघोता व नाथलवाडा की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि मंगलवार को दोपहर के समय टूटे हुए विद्युत पोलों को हटवा कर नए विद्युत पोल लगाकर विद्युत सप्लाई को चालू कर दिया गया है।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट