एकादशी के मौके पर महिलाओं ने बांके बिहारी मंदिर में किया भजन कीर्तन
सकट (अलवर/ राजेंद्र मीना) कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर में मंगलवार को अश्विन कृष्ण पक्ष की एकादशी के मौके पर महिला श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया। साथ ही एकादशी का उपवास रखकर महिला श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा अर्चना कर मत्था टेक मनौती मांगी। मंदिर के महंत देवादास त्यागी महाराज ने बताया की एकादशी पर्व को लेकर महिला श्रद्धालुओं का सुबह से ही मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जो देर शाम तक जारी रहा। यहां महिला श्रद्धालुओं ने ढोलक झांझ मजीरे आदि वाद्य यंत्रों की धुनों के बीच भगवान शिव पार्वती, राधा कृष्ण, हनुमान जी, वह माता के भजनों की मधुर मधुर प्रस्तुतियां दी भजन संध्या कार्यक्रम का समापन आरती के साथ शाम 4 बजे किया गया। इस मौके पर मंदिर में विराजित भगवान राधा कृष्ण जी हनुमान जी, गणेश जी, शिव जी आदि देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्पों से झांकी सजाई गई। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।