योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग संभाग भरतपुर द्वारा अपने स्वर्गीय पिता की आत्मिक शांति हेतु हवन, सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीसा का कराया संगीतमय पाठ
योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग भरतपुर के पिताजी , भूदेव प्रसाद शर्मा का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
भूदेव प्रसाद शर्मा , एक वरिष्ठ समाजसेवी थे और क्षेत्र में उनको सामाजिक तथा गरीबों की सेवा करने के लिए पहचाना जाता था। योगेश कुमार शर्मा शर्मा ने अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री भूदेव प्रसाद शर्मा की आत्मिक शांति हेतु हवन, सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ महाराणा प्रताप छात्रावास आदर्श विद्या मंदिर रणजीत नगर में कराया। बजरंग सुन्दरकाण्ड सेवा समिति ब्रज नगर भरतपुर द्वारा पूर्ण गाजे बाजे के साथ संपादित किया गया। आदर्श विद्या मंदिर रणजीत नगर भरतपुर में हवन, सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीसा पाठ के दौरान वीरेंद्र विष्ट, गोविन्द गुप्ता एवं महाराणा प्रताप प्रकल्प छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे। आपकों बता दें कि स्वर्गीय श्री भूदेव प्रसाद शर्मा द्वारा अपने जीवन काल में नियमित रूप से प्रति वर्ष गरीबों को कंबल वितरण, गर्मियों में जल सेवा के लिए प्याऊ लगवाना, स्कूलों में गेट बनवाना, गरीबों की समय समय पर आर्थिक मदद करना , यात्रियों के लिए विश्राम स्थलों का निर्माण कराना, स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर मिष्ठान वितरण, स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी मेज भेंट करना इत्यादि की व्यवस्था करने के कार्य करवाए जाते रहे थे। स्वर्गीय श्री भूदेव प्रसाद शर्मा मृदुभाषी,सरल व्यक्तित्व,मिलनसारी, गरीब लोगों के मसीहा के रूप में पहचाने जाने जाते थे।