बंधबारैठा बांध से छोडा गया पानी गांवों में घुसा: ग्रामीण हुए परेशान
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) बयाना उपखंड व भरतपुर जिले के सबसे बडे बांध बंध बारैठा बांध के ओवरफ्लो होने के बाद गेट खोलकर बांध से छोडा गया पानी अब कुकुंद नदी के रास्ते होते हुए नदी के किनारे स्थित गांवों में घुसने लगा है जिससे ग्रामीणों में हलचल का माहौल है। और उनका जनजीवन भी प्रभावित हो गया है। गांव पुराबाईखेडा निवासी युवामोर्चा नेता कुलदीप सोलंकी ने बताया कि बंधबारैठा बांध से छोडा गया पानी कुकुंद नदी के रास्ते उनके गांव में व घरों में भी घुस गया है। और गांव का मुख्य रास्ता भी बाधित हो गया है। उन्होनें बताया कि इस पानी से गांव नारौली, सादपुरा सहित कई गांवो के खेत बाढ की भांति जलमग्न हो गए है। आपकों बता दें कि बंधबारैठा बांध में 29 फुट भराव क्षमता के मुकाबले साढे 28 फुट जलस्तर हो जाने पर बांध की सुरक्षा को देखते हए बांध से पानी की निकासी की जा रही है।