पुलिस प्रशासन की सतर्कता से मिले, नीमूचाना से लापता हुए दोनो स्कूली छात्र
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर के नीमूचाना से मंगलवार को सुबह 7 बजे स्कूल की कहकर घर से निकले दोनो बच्चे लापता हो गए। दोनो ही बच्चे आपस मे दोस्त थे और नीमूचाना सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते थे। मंगलवार की सुबह स्कूल के निकले थे लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे।परिजनों को जब दोनो बच्चो के लापता होने की सूचना मिली तो आसपास और अपनी रिश्तेदारी में तलाश किया गया बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा था। बच्चों के लापता होने पर परिजनों ने बासदयाल पुलिस थाने में गुमशुदी का मामला दर्ज करवाया गया परिजनों ने बताया कि मनीष सैन पुत्र मनोज कुमार सैन निवासी नीमूचाना और सुजल चौहान पुत्र विजय सिंह निवासी नीमूचाना दोनो की उम्र 16-17 साल है। दोनो आपस में दोस्त थे और गांव के राजकीय स्कूल में कक्षा 11 के विधार्थी थे। दोनों बच्चों के एक साथ लापता होने से परिजन परेशान थे ।बास दयाल थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि बच्चों के लापता होने की परिजनों ने सुबह सूचना दी थीं। दोनों बच्चों की गुमशुदा होने का मामला दर्ज करते ही पुलिस की टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच और तलाश में जुटी हुई और बुधवार शाम को दोनों छात्रा सकुशल मिले और परिवार जनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस प्रशासन मीडिया एवं आमजन के सहयोग को क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है ज्ञात रहे पूर्व में भी अजय सिंह शेखावत थाना प्रभारी वास दयाल बहुत ही अच्छे परिणाम देते रहे हैं