बयाना के गांव नगला झामरा में किसान की कड़ी मेहनत से पैदा की गई दो ट्राली कडबी चढ़ी आग की भेंट
बयाना तहसील के निकटवर्ती गांव नगला झामरा में अज्ञात कारणों के चलते खेत में रखें हुए बाजरे की करब के पूजो में आग लग गई । समाज सेवी यशपाल सिंह चौधरी अध्यापक ने बताया कि आज दोपहर को अचानक खबर मिली से। स्वर्गीय चेतराम कोली रामकुमार एवं लक्ष्मण शर्मा के खेतों पर रखीं हुई आग लग गई है। सुनकर सभी गांव वाले खेतों की तरफ भागे और जिसका जो भी संभव उपाय हुआ आग बुझाने के लिए किया गया। परन्तु जब तक इन दोनों की करबी जल कर राख हो चुकी थी परन्तु गांव वालों की सूझबूझ से बाकी लोगों की रखी करब को वहां से हटाकर बचा लिया गया। और बड़ा हादसा होने से बच गया। उन्होंने बताया कि फिर भी दोनों का लगभग 15000 का नुक़सान माना जा रहा है। समाज सेवी यशपाल चौधरी की ओर से चेतराम कोली को नुक्सान को देखते हुए नगद 2100रु नगद राशि भेंट की गई। चेतराम ने यशपाल चौधरी का आभार व्यक्त किया । आपको बता दें कि दो दिन पहले भी इसी गांव में आग लगी थी जिसमें भी हजारों रुपए का चारा जलकर राख हो गया था।