चुनाव अधिग्रहण से भागने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ थाना मथुरा गेट में मामला दर्ज
वैर भरतपुर राजस्थान
भरतपुर, 13 अक्टूबर। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के अधिग्रहण आदेश द्वारा वाहन संख्या RJ 05 UA 6009 एवं RJ 05 UA8343 को अधिग्रहण किया जाकर विधानसभा आमचुनाव 2023 के कार्य हेतु आवंटित किया गया था, उक्त दोनों वाहनों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी भरतपुर के निर्देशानुसार रिपोर्टिंग स्थल कलैक्ट्रेट भरतपुर में रिपोर्टिंग की गयी परन्तु रिपोर्टिंग कराने के उपरान्त उक्त वाहनों के वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गये जिसके परिणामस्वरूप चुनाव जैसे महत्तवपूर्ण कार्य में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जिसके लिये इनके विरूद्व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने मुकदमा थाना मथुरा गेट में दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि अधिग्रहण किये गये वाहन यदि समय पर नहीं पहुॅचे तो वाहन चालक और वाहन स्वामी दोनों के विरूद्व लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के साथ-साथ आई.पी.सी. व मोटर वाहन अधिनियम में भी कार्यवाही की जावेगी।
--------------