अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही:10 लीटर अवैध हथकङ शराब सहित एक गिरफ्तार:एक वारंटी भी गिरफ्तार

Oct 14, 2023 - 08:10
 0
अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही:10 लीटर अवैध हथकङ शराब सहित एक गिरफ्तार:एक वारंटी भी गिरफ्तार

भिवाडी (दीपक शर्मा)
 पुलिस अधीक्षक जिला भिवाङी द्वारा विधानसभा चुनावों को मद्देनजर  रखते हुए अभियान के तहत जिले में अवैध शराब तस्करी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करते 10 लीटर अवैध हथकङ शराब एंव एक मोटरसाईकिल किमत करीब 80,000 रूपये जप्त की गई। साथ ही  एक वारण्टी रविन्द्र कुमार उर्फ सोनु पुत्र रामफल निवासी नीनुकला थाना पटौदी जिला गुरुग्राम हरि को गिरफ्तार किया  ।
   कार्यवाही :-  पुलिस अधीक्षक जिला भिवाङी द्वारा विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए अभियान के तहत जिले में अवैध शराब तस्करी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकङ की कार्यवाही करने के सम्बन्ध में  हनुमान प्रसाद SI थानाधिकारी खुशखेडा मय पुलिस टीम के द्वारा लाडमका में अवैध शराब तस्करी के सम्बंध में तलाश की गई तो जीतसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति रायसिख उम्र 60 साल निवासी लाडमका थाना खुशखेडा जिला खैरथल-तिजारा राज. के कब्जे में 10 लीटर अवैध हथकङ शराब एंव मोटरसाईकिल नं.- RJ-40-SA- 5363 मिलने पर मुलजिम जीतसिंह पुत्र श्री हुकमसिंह जाति रायसिख उम्र 60 साल निवासी लाडमका थाना खुशखेडा जिला खैरथल तिजारा राज केविरुद्द वापसी थाना पर  धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में पंजिबद्ध की जाकर कार्यवाही की गई व थाना  की अन्य टीम द्वारा वारण्टी रविन्द्र कुमार उर्फ सोनु पुत्र रामफल निवार्स नानुकला थाना पटौदी जिला गुरुग्राम हरि को गिरफ्तार  किया गया।
गिरफतार मुलजिम :- 
1- जीतसिंह पुत्र श्री हुकमसिंह जाति रायसिख उम्र 60 साल निवासी लाडमका थाना खुशखेड जिला खैरथल- तिजारा राज |
गिरफतार वारण्टी
1- रविन्द्र कुमार उर्फ सोनु पुत्र रामफल निवासी नानुकला थाना पटौदी जिला गुरुग्राम हरि |

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................