कृधारा फाउंडेशन ने नयागांव के सरकारी स्कूल में मनाई लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
भिवाड़ी (मुकेश कुमार) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नयागांव भिवाड़ी में कृधारा फाउंडेशन के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वी जयंती मनाई गई कृधारा फाउंडेशन के डायरेक्टर नरेन्द्र कुमार ने बच्चों को बताया कि किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित होता है भारत के लौहपुरुष और पहले गृहमंत्री व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी 148वीं जयंती आज 31 अक्टूबर पर पूरा देश याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। राष्ट्रीय आंदोलन से लेकर आजादी के बाद भी, सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। जब 1947 में भारत आजाद हुआ तब देश में 560 से ज्यादा छोटी बड़ी रियासतें थीं। कुछ रियासतें भारत में शामिल होने के खिलाफ थीं। लेकिन सरदार पटेल ने अपनी शानदार नेतृत्व क्षमता से इन रियासतों को भारतीय संघ में मिलवाया और देश के और विभाजन को रोका। यही वजह है कि उन्हें भारत के भौगोलिक व राजनीतिक एकीकरण का श्रेय दिया जाता है और उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृधारा फाउंडेशन के डायरेक्टर नरेन्द्र कुमार, समस्त अध्यापक गण , विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।