श्री जगन्नाथ पहाड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक द्वारा छात्र की पिटाई के मामले में कराया मामला दर्ज
वैर भरतपुर राजस्थान
अध्यापक द्वारा गाली गलौच व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का मामला कराया दर्ज -जांच में जुटी पुलिस।
भुसावर - कस्बा भुसावर के राजकीय विद्यालय में अध्यापक की मारपीट से छात्र की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने चिकित्सालय में भर्ती करवाया और अध्यापक के खिलाफ थाना भुसावर पर मामला दर्ज करवाते हुए कार्यावाही के लिए उपखंड अधिकारी को दो अलग अलग ज्ञापन भी सौंपे। कस्बा निवासी राहुल सैनी पुत्र पप्पू राम सैनी, नरेश सैनी, संजय सैनी, सतीश सैनी एवं पप्पू सैनी द्वारा हस्ताक्षर किए हुए ज्ञापन के माध्यम से उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर को बताया गया है कि बंध का नगला निवासी नरेश सैनी पुत्र पप्पू सैनी कक्षा ग्यारहवीं में राजकीय जगन्नाथ पहाड़िया सीनियर सेकंडरी विद्यालय में पढ़ता है। 3 अक्टूबर को अध्यापक राजेश मीना ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी रीड की हड्डी व पसलियों में फैक्चर आ गया है तथा गहरी चोटे भी आई है जो की भरतपुर से रेफर कर दिया गया है एवं जयपुर एसएमएस में भर्ती है वहीं दूसरे ज्ञापन में अमित सैनी पुत्र राजू ने उक्त मामले में दबाब बनाकर उपस्थिति रजिस्टर में पीडित छात्र नरेश कुमार सैनी की अनुपस्थिति करने की बात कहने का दबाब बनाने की बात कही है।
दूसरी ओर अध्यापक राजेश कुमार मीना ने थाना पर मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को समय लगभग 12.30 पीएम पर नगला बंध कस्बा भुसावर निवासी पप्पू सैनी पुत्र रूपाराम सैनी, सतीश सैनी पुत्र धनसिंह सैनी एवं इनके साथ 4 अन्य व्यक्ति विद्यालय में मेरे पास आये और गाली गिलौच करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित करना शुरू कर दिया। गाली देने से मना करने पर और ज्यादा जातिसूचक शब्द कहे गये। मना करने पर हाथ में रखे क्रीडा प्रभार के रजिस्टर को फाड दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गये।