मेवाड़ आईटीआई कॉलेज रूपाहेली भीलवाडा में दो दिवसीय स्पोर्ट्स टूर्नामेंट (लक्ष्य 2k23) का शुक्रवार को हुआ समापन
हाथीपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ राजकुमार गोयल/ मुकेश कुमार सेन )मेवाड़ आईटीआई कॉलेज रूपाहेली में स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में शुक्रवार को कबड्डी का फाइनल मैच खेला गया जिसमें मेवाड़ आईटीआई कॉलेज रूपाहेली विजेता रही, रस्साकशी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंवलियास विजेता रही, 300 मीटर रेस में राहुल जांगिड़ प्रथम और अनिश काठात द्वीतीय रहे। रिवर्स रेस में अनिश काठात प्रथम और दीपक शर्मा द्वितीय रहे।
फाइनल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों और दर्शकों में काफी जोश देखने को मिला साथ ही सभी विद्यार्थियों ने खिलाडियों का नारेबाजी कर मनोबल बढ़ाया।समापन में निदेशक सुरेंद्र चौधरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से मनुष्य का मानसिक रूप से विकास होता है इसलिए जिस तरह से पढ़ाई जरूरी उसी तरह से खेल भी जरूरी है। हार जीत तो लगा रहता है इससे घबराने व हताश होने की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंवलियास से धनराज जी मंनफुल चौधरी सर, मेवाड़ आईटीआई कॉलेज से प्राचार्य फारूख मोहम्मद , रवि राजोरा , जितेंद्र सिंह ,माधवी पारीक ,नेहा जांगिड़ ,साइना शेख , दौलत सिंह एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।