50 कदम पर था पुलिस थाना: 6 बार चाकू मारे हुई मौत-परिजनों शव को लेकर थाने का किया घेराव, पुलिस की कानून व्यवस्था पर लगाया आरोप
रामगढ अलवर (अमित भारद्वाज)
चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या करने वाले मामले में परिजनों शव को लेकर थाने का किया घेराव,पुलिस की कानून व्यवस्था पर लगाया आरोप । परिजनों का आरोप है कि थाने के समीप चाकू से बेरहमी से गोदकर हत्या कर दी गई लेकिन पुलिस तमाशा देखती रही
रामगढ- शनिवार रात्रि में तहसील रंगमंच के सामने रामलीला चल रही थी इसी दौरान पुलिस थाने के बगल में शनिवार रात करीब पौने 11 बजे 22 साल के युवक रवि नायक को चाकूओं से गोद दिया । लेकिन थाने के सामने पुलिस रामलीला में तमाशा देखते रही और पास में बदमाशों ने युवक पर बेरहमी से चाकूओ से ताबड़तोड़ हमला हुआ था घायल युवक को रामगढ़ अस्पताल से अलवर रैफर कर दिया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक रवि नायक पुत्र जगदीश नायक के शव का अलवर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया ।
लेकिन परिजनों में पुलिस की कानून व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला परिजनों ने शव को रामगढ़ थाने के सामने रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया । मृतक के भाई जय सिंह ने बताया कि मेरे भाई की थाने के पास बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर कर हत्या कर दी लेकिन पुलिस रामलीला में देखती रही लेकिन बदमाशों ने थाने की नाक के नीचे बेरहमी से हत्या कर दी । पुलिस पर आरोप लगाया कि हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए लेकिन पुलिस तमाशा देखती रही । परिजनों ने पुलिस पर बदमाशों के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप आकोशित परिजनों का कहना है कि मामले में पुलिस आरोपियों के साथ लिप्त है इसी कारण से आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है । जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक थाने के आगे से मृतक के शव को नहीं हटाया जाएगा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही दाह संस्कार किया जाएगा ।