सड़क के निर्माण कार्य 5 वर्ष में पूर्ण नहीं होने पर विधायक जौहरी लाल के खिलाफ जनता ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
स्टेट हाईवे नंबर 35 का सड़क निर्माण कार्य 35 करोड रुपए का 35 किलोमीटर की सड़क के निर्माण कार्य में लगे पांच वर्ष फिर भी कार्य अधूरा
लक्ष्मणगढ़( अलवर) कमलेश जैन
लक्ष्मणगढ़ कस्बे के बीच गुजर रहा स्टेट हाईवे नंबर 35 का निर्माण कार्य पांच वर्ष में नहीं हो पाया पूर्ण गढ़ी सवाईराम से करिरिया तक का यह है मार्ग 35 किलोमीटर का है 35 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृति प्रदान की गई 2018 में पांच वर्ष पूर्ण हुए फिर भी निर्माण कार्य अधूरा रहा निर्माण कार्य किए कछवा चाल से आम जन परेशान रोज दिन हो रहे एक्सीडेंट कितनों की गई जान कितने हॉस्पिटल में भर्ती और कितने घरों में दुःख झेल रहे। जनप्रतिनिधि और अधिकारी आराम फरमा रहे क्षेत्रीय विधायक ने जब 5 साल में 35 किलोमीटर की सरक के निर्माण को गति नहीं दे पाए और पुनः चुनाव लड़ने की हुकार भर रहे हैं क्या ऐसे विधायक प्रत्याशी को जनता बक्शेगी कदापि नहीं इस सड़क मार्ग ने कितनी मां बहनों के मांग की सिंदुर को उजाड़ दिया क्या कहें विधायक की चलती नहीं ठेकेदार के ऊपर या कोई कमीशन का चक्कर पांच वर्षों में सड़क पर बिछाई गई रोड़ीयां वो भी वाहनों के नीचे आकर के पीस चुकी है वहां चलते हैं तो धूल के गुब्बार उड़ते हैं आम जन प्रदूषण की मार झेल रहा है आंखों में जब धूल घुस जाती है तो एक्सीडेंट होते हैं वही अगल बगल में सड़क किनारे राहगीरों को मकान दुकान पर बैठे लोगों के ऊपर रोडिंयो की चोट लगती है जिससे काफी व्यक्ति चोटिल हो गए हैं। 35 किलोमीटर 35 करोड़ कि लागत स्टेट हाईवे नंबर 35 सब कुछ 35 होने के पश्चात भी काम 35 क्यों नहीं ऐसी चाल निर्माण की जिसमें कछुए को भी शर्म आए पर अधिकारी और जनप्रतिनिधि क्यों नहीं शर्माऐ एक ओर तो प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं जनता मांगते मांगते थक जाएगी मैं देता देता नहीं थकूंगा । वहीं दूसरी ओरअलवर जिले के राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ की जनता पूछना चाहती है मुख्यमंत्री महोदय हमने ऐसा क्या गुनाह किया हमने तो आपके विधायको अलवर जिले में सर्वाधिक मतों से जिताया जिसका हमें यह खामियाजा मिल रहा है 5 वर्ष में सड़क का निर्माण कार्य अधूरा सरकार का शासन का कार्यकाल पूरा हुआ सड़क का कार्य आज भी अधूरा पड़ा है वो क्यों अधिकारियों से पूछने पर पता चला कि बजट के अभाव में सब कुछ काम अधूरा पड़ा है पहुंच वर्षों से जैसे जैसे बजट आया वैसे वैसे निर्माण कार्य हुआ हम सरकार का कार्यकाल खत्म बजट खत्म निर्माण कार्य भी हुआ खत्म हम सरकार नई बनेगी नया विधायक होगा फिर सड़क बन पाई क्या ऐसे विधायकों क्या ऐसे सरकार को पुनः चुनेगी जनता जनता ने रोड़ के ऊपर जौहरी लाल मुर्दाबाद के लगायें नारे क्योंकि विधायक ने जनता के मत का दुरुपयोग किया है जनता के साथ धोखा किया है तो जनता अब विरोध मे इसी के चलते तहसील के निर्माण कार्य को लेकर जनता ने काले झंडे दिखाकर विधायक का विरोध किया है विधायक ने 5 साल में एक भी बार कभी जनता के बीच जनसुनवाई नहीं की है। जिसका भारी गुस्सा जनता के अंदर है।