28 अप्रेल को अलवर में होने वाली महापंचायत में आने के लिए सैनी समाज के लोगों को पीले चावल बांट दिया न्यौता
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ सैनी विकास महासमिति के बैनर तले समाज के अध्यक्ष सूबेदार हरभजन सिंह के नेतृत्व में रामगढ़ विधानसभा के खेड़ी, मेव खेड़ा, बमनीखेड़ा, बड़ाबास, बूंटोली, मालीबास, खुटेटाकला, मालीबास बांबोली, नंगली, अलावड़ा, गुर्जरपुरखुर्द ,चौमा,मालपुर ,बिजुआ सहित रामगढ़ विधानसभा के अनेकों गांव में 28 अप्रैल को होने वाली सैनी महापंचायत रैली में आने के लिए पीले चावल बांटे । रैली में सैनी समाज के ज्यादा से ज्यादा महिला युवाओं बुजुर्गों को आने का आवाहन किया।
महापंचायत अलवर कम्पनी बाग में होगी जिसमें माहत्मा ज्योतिराव फुले को भारत रत्न दिलाने, उनके जन्मदिन पर सार्व जनिक अवकाश, ओबीसी कोटे में गुर्जर समाज की तरह अलग से आरक्षण की मांग और फल सब्जी मण्डी में सैनी समाज के कृषक लोगों के लिए अलग से फड़ व्यवस्था सहित कुल 11 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सपने के लिए कंपनी बाग से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जाएगी। चावल बाटने के कार्यक्रम में महा समिति के महासचिव पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद सैनी, कांग्रेस के सेवादल अध्यक्ष दया किशन सैनी, डॉक्टर चेतराम सैनी, एडवोकेट रोहिताश सैनी उर्फ हांपुलि व अन्य लोग मौजूद रहे।