मेड़ता मे 3270 नागरिको ने लगावाई कोरोना वेक्सीन क़ी प्रथम, दूसरी व बुस्टर डोज
मेड़ता सिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) कोरोना वेक्सीनेशन महाअभियान के तहत मंगलवार को मेड़ता ब्लॉक मे शाम तक 3270 नागरिको के कोरोना वेक्सीन क़ी प्रथम, दूसरी तथा बुस्टर डोज लगाए गए। खण्ड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दीवाकर ने बताया कि कोरोना वेक्सीनेशन महाभियान मे मेड़ता ब्लॉक मे 3270 नागरिको के वेक्सीन लगाई गए जिसमे 12 वर्ष से ऊपर के नागरिको के वेक्सीन लगाई गईं जिसमे कोविशील्ड, कौवेक्सीन तथा कॉबिवेस्क वेक्सीन के प्रथम, दूसरे तथा बुस्टर डोज लगाई गईं। दीवाकर ने बताया कि मेड़ता ब्लॉक मे 90 वेक्सीनेशन सेंटर मे 90 टीमो द्वारा वेक्सीनेशन किया गया। मेड़ता शहर मे 12 सेंटर बनाये गए जिसमे मेड़ता ब्लॉक मे डॉ सुखराम बैरवाल, डॉ जितेन्द्र पाल चौधरी, डॉ भूपेंद्र रिया, डॉ महेन्द्र विश्नोई, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ रामेश्वर गवाला, डॉ राजेश काकट ,डॉ सुमन कड़वासड़ा, डॉ राजल चौधरी, डॉ डुंगरदान चारन कि मोनेटरिंग मे वेक्सीनेशन किया गया। वही जनता क्लिनिक पर सुनिल विश्नोई, दिनेश दवे, नंदकिशोर प्रजापत, सुमित्रा तथा वही खाखड़की मे महावीर माकड़, महेन्द्र सिंह, महेन्द्र टेलर, सुशील खुड़खुड़िया, प्रसाविका गुड्डी देवी, किरण, गायत्री, शोभा, कैलाश, सुशिला आदि द्वारा वेक्सीनेशन किया गया वही कोमल पुरोहित, विकास चौधरी, इब्राहिम, सुमित द्वारा मोनेटरिंग व रिपोर्टिंग की गईं.