3 मई अक्षय तृतीया को होने वाले सर्व हिंदू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता, वर-वधु की पोशाको का हुआ वितरण
मेड़ता सिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) आगामी 3 मई अक्षय तृतीया को सर्व हिंदू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं आज रामधाम श्रीदेवल के उत्तराधिकारी शास्त्री रामनिवास महाराज के निर्देशन में सभी कार्यकर्ता अपने अपने दायित्व को बेखूबी अंजाम देने के लिए तैयारियों मे नजर आए। इस मोके पर सभी जोड़ों को बुलाकर वर को सर्ट कोट पेंट का कपड़ा व वधु को बरी पोशाक समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में उत्तराधिकारी रामनिवास महाराज के कर कमलों द्वारा वर वधू को वितरण गई। साथ ही समिति ने उनके नाप लेकर टेलर को तैयार करने को दी गई।
समिति अध्यक्ष नवरत्न मल पंवार ने बताया कि सर्व हिंदू सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी जोड़ों को उनके पोषक वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है पंवार ने बताया की रामधाम श्री देवल से 3 मई अक्षय तृतीया को प्रातः 7 बजे बरात रवाना होगी जो शहर के विभिन्न मांगों से होते हुए कृष्णा रिसोर्ट के पीछे द्वारका वाटिका के पास विवाह स्थल पहुंचेगी। शहर में जगह-जगह अलग अलग संगठनो एवं समाज बंधुओं द्वारा बंदोली का स्वागत किया जाएगा ।
संयोजक गणपत सिंह पिडीहार संरक्षक देवीलाल इंदोरिया ने बताया:- सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं और ज्यादा से ज्यादा जोड़े इस में भाग ले इसके लिए प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम भी तेजी से चल रहा है। इस मोके पर रामधाम श्री देवल के उत्तराधिकारी रामनिवास शास्त्री महाराज,रमन राम महाराज अध्यक्ष नवरत्न पवार संयोजक गणपत सिंह पीड़ियार, संरक्षक देवीलाल इंदौरिया, पुरण उपाध्याय, तेजाराम लाडणवा, तुलसीराम प्रजापत, डी डी चारण, अमित टाक , गिरधारी लाल बोराणा, नवरत्न मल बोराणा ठेकेदार कोमल पिडीहार पुजा पिडीहार, विश्वजीतसिह द्वारका प्रसाद, सहित जोड़ो के अनेकों परिजन मौजूद रहे