162 कन्याओं के सामूहिक पूजन के साथ किया नवरात्रि का शुभारंभ :300 परिवारो ने लिया बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सामूहिक संकल्प
भीलवाडा : राजकुमार गोयल
माता रानी की उपासना के पर्व शारदीय नवरात्रा के पहले दिन आर के काॅलोनी सी सेक्टर के लगभग 300 परिवारो ने मिलकर 162 कन्याओं का सामूहिक पूजन कर बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संकल्प लिया ।
आयोजन संयोजक माणक चंद गोधा ने बताया कि देवी उपासना के इस विशिष्ट आयोजन की शुरुआत कथा वाचक पंडित देव किशन शास्त्री द्वारा विधिवत घट स्थापना एवं मां अंबे की प्रतिमा को चुनरी ओढाकर की गई। तत्पश्चात काॅलोनी के महिला संगठन द्वारा माताजी की प्रतिमा पर सिंदूर लगाने के साथ ही आगंतुक 162 कन्याओं को तिलक लगाने के साथ ही चुनरी ओढाकर सामूहिक पूजन कर सर्व सुख शांति तथा मंगल कामना की ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि योगेन्द्र शर्मा द्वारा कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को फैलने से रोकने के लिए उपस्थित सभी सदस्यो को बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संकल्प दिलाते हुए लगभग 300 परिवारो के सदस्यो के साथ कन्याओं के पैर धोकर अंगूठे की पूजा कर कन्याओं का आशीर्वाद लिया गया । वार्ड पार्षद ओम साईं राम तथा मनोनित पार्षद मुकेश शास्त्री द्वारा कन्याओ को तिलक करने के साथ ही कन्याओ को फल , खाद्य एवं शिक्षण सामग्री वितरण मे सहयोग किया गया ।
उक्त आयोजन मे सुशील जागेटिया, मनीष चेचाणी, अंतिमा शर्मा , योगेश व्यास, शैलेन्द्र खोईवाल , विष्णु पारीक , मनोहर अजमेरा , गौतम शर्मा, सत्यनारायण सोडानी , शिल्पी झंवर, सुरेश माहेश्वरी, एडवोकेट गोपाल अजमेरा, पारस मल डोसी, तेज सिंह नाहर , एडवोकेट उत्सव लाल विजयवर्गीय , राम चंद्र मूंदडा, कमलेश सोडाणी, दिनेश विजयवर्गीय, ओम प्रकाश तॅवर, शैलेन्द्र खोईवाल, प्रवीण अटवाल , पूनम काबरा, दीपिका पंडिया, नीरू शर्मा, रेखा झंवर, सरिता जोशी, रिंकू बिड़ला, सावित्री जागेटिया, नेहा शर्मा, कल्पना तंवर, गायत्री न्याति, कुसुम शर्मा, कांता अग्रवाल, आशा तंवर, सोनल ओझा, शिल्पा झॅवर, रूचिता शर्मा सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।