उदयपुरवाटी के मुख्य बस स्टैंड पर रोडवेज बसों के ठहराव को लेकर कई बार कराया अधिकारियों को अवगत
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
उदयपुरवाटी कस्बे का मुख्य बस स्टैंड इन दोनों रोडवेज बसों के अभाव के कारण वीरान नजर आने लगा है l राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसें दिल्ली, नीमकाथाना, सीकर व झुंझुनू जाने वाली बसें बाईपास निकल जाने के कारण मुख्य बस स्टैंड पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l अगर किसी यात्री को झुंझुनू जाना हो तो कस्बे के घूम चक्कर पर से बैठना पड़ता है l बस स्टैंड स्थित व्यापारी महेश शाह , समदर सैनी नरेश कुमार सहित कई व्यापारियों ने बताया कि पहले कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर अंदर पहले दिल्ली ,सीकर नीमका थाना श्रीमाधोपुर जयपुर झुंझुनू जाने वाली बसें अंदर आती थी लेकिन कुछ महीनो से सभी बसों का अंदर आना बंद हो गया है जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है l प्राप्त समाचारों के अनुसार उदयपुरवाटी के पुराने बस स्टैंड पर राजस्थान पथ परिवहन निगम की बसों के ठहराव के लिए कुछ लोगों ने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई इसके साथ ही यात्री आज भी पहले की तरह ही परेशानी झेल रहे हैं l मिली जानकारी के अनुसार यहां के वसींदों ने प्रशासन से मांग की है की रोडवेज की बसों का पुराने बस स्टैंड पर ठहराव करवाया जाए l ताकि दूर दराज जाने वाली यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े l